जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी से पीड़िता के साथ हुई विधि विधान से शादी. जेल प्रशासन बने साक्षी
रायपुर/ रायगढ़ छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज एक अनोखी शादी हुई जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ पीड़िता से शादी कर ली वर वधू को परिजनो के अलावा जेलर एवं वहा के स्टाप ने भी आशीर्वाद दिया इस शादी के लिए कैदी युवक व पीड़िता दोनो ने शादी के लिए कोर्ट में आवेदन किया था जिसे अदालत ने अपनी मंजूरी दे दी और जेल प्रंबधन को शादी सम्पन्न कराने का आदेश दिया इस पर जेल में ही विवाह का मंडप बनाया गया और पंडित को बुलाकर दोनो के सात फेरे कराए गायत्री परिवार ने इस शादी में पूरा सहयोग दिया और शादी सम्पन्न हो गई, युवक पर खरसिया में युवती को शादी का झांसा दे कर शारीरिक शोषण करने का आरोप था और भा द वि की धारा 376 में पिछले 4 माह से रायगढ़ जेल में बंद था इस संबंध में बताया गया कि युवती डा.आकांक्षा मिश्रा खरसिया के गोरमेंट कालेज में प्रोफेसर थी और युवक डा. सूर्यप्रकाश तिवारी भी प्रसिद्ध मोटीवेटर था जो देश विदेश में बेबीनार आदि में स्पीच देता था दोनो हाई एजुकेटेड थे और उ.प्र.के गोडा के रहने वाले थे वे आपस में काफी पुराने परिचित थे इस मामले की पूरे फसाद की जड़ मिस अंडरस्टैंडिंग है जिसकी वजह से मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन अब इसका सुखद पटाक्षेप हो गया ।
और वर वधु दोनो इस शादी से काफी प्रसन्न व खुश है रायगढ़ का जेल परिवार भी इस ऐतिहासिक शादी का साक्षी बन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है