विक्षिप्त युवक को चिकित्सा केंद्र पहुंचाने पहल कर मानवता का दिया परिचय

 विक्षिप्त युवक को चिकित्सा केंद्र पहुंचाने पहल कर मानवता का दिया परिचय 

समाज सेवा के कार्यों में सर्वधाम सेवा समिति का कार्य अनुकरणीय


उत्तम साहू 

नगरी/ जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी और समाजसेवी सन्नी छाजेड़ के पहल पर विक्षिप्त युवक को मनोचिकित्सक केंद्र पहुंचाने के लिए पुलिस के हवाले किया गया,


ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से नगरी के बस स्टैंड में एक विक्षिप्त युवक इधर-उधर घूम रहा था, जिस पर जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी एवं समाज सेवी सनी छाजेड़ की नजर पड़ी, उसके बाद भूखे युवक को उन्होंने खाना खिलाया और नया कपड़ा पहना कर नगरी न्यायालय के न्यायधीश भावेश वट्टी के समक्ष प्रस्तुत किया न्यायालय ने नगरी थाने के टीआई को जांच कर मनोचिकित्सा केंद्र पहुंचाने का आदेश दिया

गौरतलब है कि विगत दिनों बोरई बस स्टैंड में लावारिस मृत महिला का भी अंतिम संस्कार इनके द्वारा किया गया था

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !