धमतरी वन मंडल में दंतैल हाथी का उत्पात, मगरलोड ब्लाक के 14 गांवों में हाईअलर्ट जारी

0

धमतरी वन मंडल में दंतैल हाथी का उत्पात, मगरलोड ब्लाक के 14 गांवों में हाईअलर्ट जारी

उत्तम साहू 

 धमतरी/  मोहदी और सिंगपुर इलाके में दंतैल हाथी का उत्पात जारी है। बताया जा रहा है कि 2 दंतैल हाथी अभी भी इस क्षेत्र में मौजूद हैं, वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से इन ग्रामीणों को अलर्ट किया है,

अलर्ट ग्राम-पेंड्रा,बिरझूली पठार बकोरी मूलगांव,बेंद्राचुआ, बूढ़ा राव मडेली बनिया तोरा सोनपैरी कुसुम खुटा बोदल बाहरा मोहंदी बेलोरा, परिक्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया है कि कोई भी जंगल न जावे, सतर्क रहें,सुरक्षित रहें ,एक दूसरे को सचेत करे ,हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें l









 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !