बड़े भाई ने टांगी से गर्दन काट कर छोटे भाई की कर दी नृशंस हत्या, फैली सनसनी..

0

 बड़े भाई ने टांगी से गर्दन काट कर छोटे भाई की कर दी नृशंस हत्या, फैली सनसनी.


रायपुर। धरमजयगढ़ के ग्राम नरकालो में जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की टांगी मारकर सर को धड़ से अलग कर हत्या कर दिया, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है 


जानकारी के मुताबिक कल दोपहर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी को ग्राम नरकालो में एक व्यक्ति की टांगी से मारकर हत्या की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को गंभीर वारदात से अवगत कराते हुए अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । सूचनाकर्ता गांव के मनोज कुमार सारथी ने बताया कि उसे कल दोपहर गांव की मालती राठिया बताई कि उसके पति अमर सिंह को जमीन विवाद में उसके ही बड़े भाई धीर साय राठिया कोठार के पास जमीन में पटक रहा है । तब दोनों भाई को समझा-बुझाकर उनके घर भेजा था कुछ समय बाद पता चला दोबारा दोनों भाई कोठार के पास झगड़ा हुए जिस पर बड़े भाई धीर साय ने टांगी से मारकर अमर सिंह की हत्या कर दिया है । मनोज कुमार सारथी के रिपोर्ट पर आरोपी धीर साय पर हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया 

 घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने जमीन विवाद में अपने छोटे भाई की टांगी से गर्दन काटकर हत्या करना बताया और घर के अंदर टांगी को छुपा कर रखना बताया जिसे पुलिस जप्त की है । आरोपी से घटना के समय पहने कपड़े भी वजह सबूत जप्त कर आरोपी को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । हत्या की वारदात की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी एवं उनके हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है 


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !