धमतरी..मराठापारा मंगलभवन के पीछे जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार
आरोपियों से नगद 63500/ रूपये एवं 52 पत्ती ताश पत्ती किया गया जप्त
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी.मुख्या.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में कोतवाली,रूद्री एवं अर्जुनी पुलिस टीम द्वारा 52 पत्ती जुआ ताश खेलने वाले 13 आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।
दिनांक 31.10.2023 को थाना सिटी कोतवाली को अनिल रंगोली भंडार के पास मुखबिर से सूचना मिली कि मराठापारा मंगलभवन के पीछे धमतरी में कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 13 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।
*पकडे गये आरोपियों में*-:13 आरोपीगण
*01*. कमल धीवर पिता रामकुमार धीवन उम्र 34 वर्ष सा० विध्यवासिनी वार्ड धमतरी
*02*. संदीप जैन पिता उमेश चंद जैन उम्र 35 वर्ष सा० पारा धमतरी
*03*, अजय राव पिता लखन राव उम्र 54 वर्ष सा० बांसपारा धमतरी
*04*. अशोक कुमार पिता मधु यादव उम्र 42 वर्ष साकिन बासपारा धमतरी
*05*: प्रितोष राव पिता बलराम राव उम्र 53 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी
*06*. भावेश गंगवानी पिता इंद्रलाल गंगवानी उम्र 30 वर्ष साकिन सिहावा रोड धमतरी
*07*. गुलशन नेताम पिता देवसिंग नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन मराठा पारा धमतरी
*08*. भावेश जैन पिता नेमीचंद जैन उम्र 38 वर्ष साकिन शांति कालोनी धमतरी
*09*. सौरभ कुमार पिता जयेन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी
*10*. कैलाश सिन्हा पिता श्यामलाल सिन्हा उम्र 41 वर्ष साकिनबांसपारा धमतरी *11*. मोहम्मद इकबाल खान पिता जफर खान उम्र 37 वर्ष नयापारा वार्ड धमतरी
*12*. पियुष पवार पिता सुधीर पवार उम्र 26 वर्ष मराठा पारा धमतरी
*13*. रितेश पवार पिता प्रकाश राव पवार उम्र 42 वर्ष साकिन मराठापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी
मराठापारा मंगलभवन के पीछे धमतरी के पास
आम जगह पर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़े गए, आरोपीगण के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 63500/- रूपये नगदी, रूपये को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 442/23 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में डीएसपी.मुख्या.सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व थाना प्रभारी कोतवाली निरी.बृजेश तिवारी,थाना प्रभारी रुद्री निरी.सन्नी दुबे, थाना अर्जुनी से सउनि.राजेंद्र सोरी,सउनि.रमेश साहू एवं धमतरी पुलिस टीम कि विशेष भूमिका रही।