विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का सम्पर्क नम्बर जारी

 

विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक का सम्पर्क नम्बर जारी

विश्राम गृह लोहरसी में सुबह 9.30 से 10ः30 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात

उत्तम साहू 

धमतरी 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक से विश्राम गृह लोहरसी में सुबह 9.30 से 10ः30 बजे तक आम जन से मिलने का समय आरक्षित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान प्रेक्षकों से उनके मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र 56-सिहावा व 58-धमतरी के लिए आईएएस श्री मनीष अग्रवाल को सामान्य प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री अग्रवाल का मोबाइल नम्बर 75870-16545 है। वहीं आई.ए.एस. श्री दीपक रामचन्द्र ठावरे को 57-कुरूद विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16546 है। 

 इसी तरह आईआरएएस अधिकारी श्री पी. चन्द्रशेखर बाबू को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16534 है। साथ ही आईपीएस अधिकारी श्री सी.एच.विजया राव को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 75870-16547 है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !