विधानसभा निर्वाचन 2023..नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सम्पन्न

 

 विधानसभा निर्वाचन 2023..नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सम्पन्न

 जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 38 नामांकन विधिमान्य


उत्तम साहू 

धमतरी 31 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आज जिले की तीनों विधानसभा 56-सिहावा, 57-कुरूद और 58-धमतरी के अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। इसके तहत जिले में 38 .नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये। इनमें विधानसभा क्षेत्र सिहावा के 7, विधानसभा क्षेत्र कुरूद के 16 और विधानसभा क्षेत्र धमतरी के 15 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से श्री ओंकार साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री घनाराम साहू बहुजन समाज पार्टी, श्री फिरोज खान अपना जनता कांग्रेस (जे), श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू भारतीय जनता पार्टी, गीता सारथी सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट), श्री निखिलेश देवान साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, श्री निरंजन पटेल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बलराम मंडावी हमर राज पार्टी, श्री सादिक हुसैन बाबा भाई राष्ट्रीय हिन्द एकता दल का नामांकन पत्र विधिमान्य पाया गया। इसी तरह अन्य अभ्यर्थियों में निर्दलीय प्रत्याशी श्री अमन कुमार कोसरिया, श्री गोपाल लहरे, श्री रोहित कुमार, श्रीमती लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू, श्रीमती श्यामा साहू और श्री सलज केदारनाथ अग्रवाल का नामांकन विधिमान्य पाया गया।

विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से श्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती तारणी नीलम चंद्राकर इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री तेजेश्वर कुमार कुर्रे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ), लालचंद पटेल बहुजन समाज पार्टी के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य किया गया। इसी तरह श्री खिलावन साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री प्रेमसिंह ध्रुव हमर राज पार्टी और श्री बसंत कुमार साहू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के नामांकन विधिमान्य पाए गए। निर्दलीय अभ्यर्थियों में श्री चंदूलाल निषाद, श्री चंद्रहास साहू, श्री जयंत साहू, श्री तोमेश कुमार, श्री नीलमणि निषाद, श्री परमेश्वर जांगड़े, श्री भुवनेश्वर साहू बेलौदी, श्री मोहन साहू बगौद और श्री संजय चंद्राकर के नामांकन विधिमान्य पाए गए।

विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से श्रीमती अंबिका मरकाम इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री श्रवण मरकाम भारतीय जनता पार्टी, श्री जीवराखन मरई हमर राज पार्टी, श्री डोमार सिंह नेताम (भूतपूर्व सैनिक) भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री देवचन्द उइके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री रामलाल मण्डावी आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया तथा निर्दलीय अभ्यर्थी डॉ.मनमोहन सिंह बिसेन के नामांकन विधिमान्य पाए गए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !