कुरुद...कांग्रेसियों ने किया इंदिरा गांधी व वल्लभ भाई पटेल को नमन

 कुरुद...कांग्रेसियों ने किया इंदिरा गांधी व वल्लभ भाई पटेल को नमन 



कुरूद:- कुरुद कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी के पुण्यतिथि व देश के पहले उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल को उनके जयंती पर कांग्रेसीयों ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किये। दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि इंदिरा जी व पटेल जी देश के अनमोल रत्न थे। उनके द्वारा देश के लिए जो योगदान दिये उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके बताए मार्ग व आदर्शों पर चलने के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला पंचायत सभापति सुमन साहू, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चन्द्राकर, गीता राम सिन्हा, सोसायटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, तारेन्द साहू,विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री थानेश्वर तारक, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, पार्षद उत्तम साहू,ब्लाक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू, ब्लाक प्रवक्ता योगेश कुर्मी, ब्लाक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, सरपंच जिला संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर, सरपंच रुपेश निर्मलकर,बहु्र राम साहू, कन्या शाला विकास समिति अध्यक्ष अशोक साहू, सेक्टर अध्यक्ष रूद्र नाथ साहू, संतोष प्रजापति, तुकेश साहू,तुलसी राम साहू, सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !