धमतरी विधानसभा में गुरमुख सिंह होरा के बगावती तेवर से कांग्रेस सकते में
समर्थकों को उम्मीद है की अंतिम समय तक हाई कमान प्रत्याशी बदल सकता है
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी विधानसभा प्रत्याशी घोषणा के बाद भी कांग्रेसियों में उत्साह नहीं दिख रहा है,इस बीच खबर है कि गुरूमुख सिंह होरा आज नामांकन दाखिल करेंगे,समर्थकों को उम्मीद है कि हाईकमान फैसला लेकर अंतिम समय में धमतरी से प्रत्याशी बदले जा सकते हैं,
उल्लेखनीय है कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पहली बार मायूसी देखी जा रही है.. एक और जहां प्रत्याशी घोषणा के बाद चौक चौराहो में आतिशबाजी पटाखे के दौर देखे जाते थे लेकिन ऐसा पहली बार देखा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के घोषणा के बाद भी शहर में किसी प्रकार का उत्साह का माहौल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखाई नही दिया
बता दें कांग्रेस ने कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद भी शहर में कोई हलचल नहीं दिखाई दे रहा है। वही सशक्त दावेदार गुरमुख सिंह होरा के कार्यकर्ताओं में भी भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। कांग्रेस में गुरमुख सिंह होरा की टिकट लगभग फाइनल मानी जा रही थी और शहर में उनका एक माहौल भी निर्मित हो चुका था। ऐसे में उनकी टिकिट को क्यों काटा गया पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी ही जान सकते है।