ग्रामीण क्षेत्र से पहली बार मतदाता बने मतदाताओं में काफी उत्साह..किया अनुभव साझा
उत्तम साहू
नगरी- सिहावा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार मतदाता बने युवक यूवतियों में काफी उत्साह दिखाई दिया मतदान करने के बाद उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किया, आपको बता दें ग्राम बिरनपारा दुगली की नव मतदाता डाली धु्व,अम्बा मरकाम और वर्षा धु्व ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया और अपना अनुभव साझा किया, उन्होंने बताया हम लोगों का यह पहला मतदान है। हम लोग बहुत उत्साहित हैं कि हमें सरकार चुनने का मौका मिला,आशा करते है कि वे हमारे क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ले चलेंगे,हर एक वोट किमती है,लोगों से अपील करते है कि अपने मताधिकार का उपयोग करें, और एक श्रेष्ठ उम्मीदवार चुनें जो हमारे क्षेत्र का विकास करें।