रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित बैठक 13 दिसंबर को राजाबाड़ा नगरी में सभी राम भक्तों से उपस्थित की अपील
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ अयोध्या में रामलला विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा इसी के संबंध मे समस्त अनुसांगिक संगठन, समस्त ग्राम प्रमुख, गुरुद्वारा समिति, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी ,समस्त सनातनी समाज प्रमुख, ब्राम्हण समाज, राजपुत समाज,जैन समाज, सिख समाज, यादव समाज,सर्व आदिवासी समाज,निषाद समाज, गांडा समाज, समस्त गणेश उत्सव समितियां,समस्त दुर्गा समितियां,समस्त बोलबम समितियां, व्यापारी संघ,सरस्वती शिशु मंदिर, समस्त कीर्तन मंडली, गौसेवा समिति, पतंजलि योग समिति, समस्त रामायण मंडली, हिन्दू संगठन समस्त भागवताचार्य एवं धर्माचार्य (पंडित-पुजारी) एवं अन्य सभी समितियां, सामाजिक संगठन जिनका नाम इस सूची में नहीं है उनके अध्यक्ष, सचिव, पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य गणों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है अतः आप सब अपना बहुमूल्य समय निकालकर बैठक में आने की कृपा करेंगे।