शिक्षा के स्तर को परखने स्कूल के निरीक्षण में पहुंची एबीईओ माहेश्वरी ध्रुव
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी - संकुल केंद्र अमाली के आश्रित शाला माध्यमिक शाला गोरेगांव में विगत दिनों श्रीमती माहेश्वरी ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी नगरी ने शाला का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे, इन दिनों प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में 2023 का अर्धवार्षिक परीक्षा चल रहा है। जिनका निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए।आज विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, हिंदी का सरल प्रश्न पत्र पाकार छात्र-छात्राएं प्रसन्न हुए व प्रधानपाठक के.पी.साहू को उचित मार्गदर्शन दिए एवं समस्त पंजीयों को संधारित करने को कहा। शाला में प्रबंधन समिति के बैठक लेकर शाला परिसर में अतिक्रमण को हटवाने को कहा ताकि शाला का अहाता निर्माण कार्य को शीघ्र शुभारंभ कराया जा सके । उक्त मौके पर मालती ध्रुव सरपंच गोरेगांव प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू, शिक्षक राकेश कुमार कोसरिया, आरती साहू उपस्थित थे।