रिक्त् पदों पर भर्ती से संबंधित दावा-आपत्ति 20 दिसम्बर तक आमंत्रित
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूजधमतरी 13 दिसम्बर 2023/ जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर, स्टेनोटाइपिस्ट हिन्दी तथा सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए पात्र एवं अपात्र की वर्गवार पृथक-पृथक सूची जारी किया गया है। उक्त सूची को जिला न्यायालय धमतरी के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा सूची को जिला न्यायालय की वेबसाईट https://dhamtari.dcourts.gov.in पर अपलोड भी किया गया है। अध्यक्ष चयन समिति एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि उक्त सूची पर आगामी 20 दिसम्बर तक जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में स्वयं उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि के बाद तथा डाक एवं अन्य माध्यम से प्रस्तुत कोई भी दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जायेगा।