डाइट नगरी के 200 प्रशिक्षु शिक्षक वनांचल के 100 स्कूलों में पढ़ाएंगे गणित वर्णमाला
एक शिक्षिका की स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए नवाचारी प्रयास
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी जिले की एक छोटे से गांव लुगे मगरलोड की शिक्षिका रंजीता-तुमनचंद साहू ने समाज के सामने ऐसा उदाहरण पेश किया जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं, इनके प्रयासों से जिले में अब तक 111 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगा कर स्मार्ट क्लास की शुभारंभ की जा चुकी है, साथ ही गणित वर्णमाला बनाकर स्वयं के खर्च से अब तक 20 हजार बच्चों कों गणित वर्णमाला चार्ट तथा 250 स्कूलों के लिए गणित वर्णमाला फ्लेक्स वितरण किया जा चूका है,शिक्षिका रंजीता-तुमनचंद साहू का कहना है यदि वे एक-एक स्कूल जाकर गणित वर्णमाला एवं जीवन प्रबंधन छोटे बच्चों को सिखाएंगे तो उन्हें 100 दिन 100 स्कूलों को पूरा करने में लग जाते इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों ना डाइट के सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर टीचिंग मटेरियल फ्लेक्स एवं गणित चार्ट देकर सभी स्कूलों में एक साथ भेजें तो 100 स्कूलों को 1 दिन में कवरेज किया जा सकता है जिससे 100 स्कूलों में पढ़ रहे हजारों विद्यार्थियों को गणित के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है तथा उन्हें आसानी से गणित सिखाया जा सकेगा। जिस तरह किसी भी भाषा को सीखने के लिए उनके वर्णमाला सीखना अत्यंत आवश्यक होता है I उसी तरह किसी विषय में दक्ष होने के लिए उस विषय की जरुरी चीजों/ महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी आवश्यक है I जिस तरह बचपन में हम लोग अंग्रेजी वर्णमाला ए फॉर एप्पल पढ़कर याद किए थे और वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे इस तरह गणित वर्णमाला को ए फॉर एडिशन और आर्यभट्ट , डी फॉर डिविजन और डिसिप्लिन, एम फॉर मल्टीप्लिकेशन, आर फॉर रामानुजन, पी फॉर प्रेक्टिस, एन फॉर नंबर और नेचर, टी फॉर टेबल (पहाड़ा), जेड फॉर जीरो याद करके बच्चे गणितीय फार्मूला,गणितीय आधारभूत ज्ञान को अपने जीवन में उतार पाएंगे और उसे याद रख पाएंगे। गणित वर्णमाला बनाने का उद्देश्य भी बच्चों को गणित के महत्वपूर्ण अवयव को आसानी से उनके दिमाग में बैठाना है I
गणित इतना महत्वपूर्ण होते हुए भी हम लोग गणितीय प्रक्रियाओं से अनजान है। गणित वर्णमाला विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा गणितीय ज्ञान को बढ़ाएगा और प्रक्रियाओं को याद करने में आसान सिद्ध होगा। गणित के प्रति निराशावादी सोच को हटाकर एक आशावादी विचारधारा लाने में यह वर्णमाला मदद करेगी।
डाइट नगरी के प्राचार्य श्री प्रकाश राय ने बताया कि साहू दंपति के द्वारा आदिवासी वनांचल में शिक्षा के लिए किये जा रहे नवाचारी प्रयास बहुत ही सराहनीय है उनके द्वारा डाइट नगरी के लगभग 200 विद्यार्थियों को गणित वर्णमाला का प्रशिक्षण दिया गया एवं 100 स्कूलों के लिए गणित वर्णमाला फ्लेक्स तथा सभी स्कूलों के विद्यार्थियों लिए गणित चार्ट दिया गया। प्रशिक्षण के बाद 200 प्रशिक्षु अध्यापक वनांचल के हजारों बच्चों को गणित वर्णमाला एवं जीवन प्रबंधन के मूल मंत्र सिखाएंगे। हम शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास के लिए तैयार, प्रशिक्षु शिक्षकों में इस मुहीम से बहुत ही उत्साह देखा गया, उन्हें इस कार्यक्रम से बहुत ही फायदा हुआ I
डाइट नगरी से जोहन नेताम व्याख्याता डाइट नगरी द्वारा कहा गया की गणितीय वर्ण माला a से z तक प्रक्रिया की समझ विकसित होगी तथा गणित विषय के प्रति रूचि पैदा होगी बच्चों का मनोबल बढ़ेगा नवाचार के लिए रंजीता तुमन साहू कों बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया
एससीइआरटी के सहायक प्रोफेसर प्रसिद्ध गणितज्ञ श्री पी आर साहू ने रंजीता-तुमनचंद साहू द्वारा बनाया गया गणित वर्णमाला की बहुत तारीफ करते हुए कहा की यह बहुत ही अच्छा नवाचारी आईडिया है, यह गणित सीखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी,कार्यक्रम में डाइट नगरी के प्राचार्य श्री प्रकाश राय, डी के साहू सहायक प्राध्यापक, के एस ध्रुव सहायक प्राध्यापक बी गजेंद्र, हिममणी सोम नरेंद्र देवांगन, संगीता रनघाटी तथा जोहन नेताम ने मंच संचालन व सबका आभार व्यक्त किया I