नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार.. भेजे गए जेल..

 नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले भाजपा नेता गिरफ्तार.. भेजे गए जेल..


बलरामपुर/ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में शकरगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है..जिसके बाद भाजपा नेता को कोर्ट में पेश किया गया था..जहाँ से उसे अब जेल भेज दिया गया है!..

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि साल 2021 में शंकरगढ़ के रहने वाले अनिल खाखा ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी..की सीतापुर निवासी सेतकुमार बड़ा के विरुद्ध बिजली विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने के नाम पर 3 किस्तों में 3 लाख रुपये की ठगी की है..जिसके बाद पुलिस ने शिकायत की जांच की..और जांच में प्रमाणित पाया गया कि सेतकुमार बड़ा ने अनिल खाखा से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 3 लाख रुपये लिए है..वही पुलिस ने सेतकुमार बड़ा की पतासाजी शुरू की..लेकिन वह लंबे समय तक फरार रहा..इधर पुलिस ने सेतकुमार की गिरफ्तारी के लिए अपने सूचना तंत्र को एक्टिव किया..और आखिरकार भाजपा नेता सेतकुमार की गिरफ्तारी उसके सुरक्षित माने जाने वाले ठिकाने से कर ली गई.

.



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !