जिला मिशन समन्वयक ने नगरी विकासखंड के स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण

 जिला मिशन समन्वयक ने नगरी विकासखंड के स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण 


दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी- शिक्षा के स्तर में सुधार लाने विगत दिनों 1 दिसंबर 2023 को विकासखंड नगरी के प्राथमिक शाला/माध्यमिक शाला देवगांव,उमरगांव, सांकरा,बेलर गांव,का श्री सूर्यवंशी डीएमसी धमतरी, एन के साहू एपीसी धमतरी, रामू लाल साहू बीआरसी नगरी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा में बच्चों का स्तर,टी एल एम का उपयोग,आगामी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी,सुघ्घर पढ़वाईया कार्यक्रम की तैयारी, वर्क बुक का उपयोग,शाला की स्वच्छता, निर्माण कार्य की प्रगति, शालाओं में बालिकाओं के लिए संचालित रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा कराते प्रशिक्षण की स्थिति, पूर्व व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,चयनित शाला में आई सी टी लैब एवम स्मार्ट क्लास रूम हेतु सप्लाई की जा रही सामग्री का अवलोकन किया गया। 


इस दौरान पीएम श्री स्कूल के लिए प्राथमिक शाला नवागांव सांकरा का चयन हुआ है, इस शाला को आदर्श शाला के रुप में विकसित किए जाने हेतु संस्था प्रमुख को एसएमसी के साथ मिलकर आवश्यक तैयारी करने मार्गदर्शन दिया गया। सभी शालाओं के शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार लाने,ऐसे बच्चे जो कक्षा स्तर पर नहीं हैं का उपचारात्मक शिक्षण करने,शाला अनुदान राशि का प्राथमिकता के साथ समय सीमा में व्यय किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर समन्वयक दिनेश ताम्रकार, एस.कुमार ध्रुव.शिक्षक कंचन साहू मौजूद रहे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !