प्रिंस गोलछा ने दो स्कूलों को एलईडी टीवी भेंट किया गया
सांकरा नगरी/ वर्तमान डिजिटल युग में सभी क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का उपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है,ऐसे में शिक्षा जगत भी इससे अछूता नहीं रह गया है । बच्चों को डिजिटल प्रणाली का उपयोग करके टीवी और इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना अब बेहद आवश्यक हो गया है । बच्चे भी इस टेक्नोलॉजी ICT का प्रयोग करना सीख सकें और उनकी शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सके इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए नगरी के युवा व्यवसाई प्रिंस गोलछा सुपुत्र स्व.रिखब गोलछा के द्वारा प्राथमिक शाला भैंसासांकरा और प्राथमिक शाला मसान डबरा को एलईडी टीवी भेंट किया गया । जोन स्तरीय विदाई समारोह के दौरान मंच पर प्रिंस गोलछा और भावेश चोपड़ा जी ने उक्त शालाओं के प्रधान पाठकों को एलईडी टीवी दान स्वरूप भेंट किया । उनके इस कदम पर उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया, संकुल प्राचार्य श्रीमती अनिभा अग्रवाल मेम और एबीईओ मेम श्रीमती एम ध्रुव द्वारा भी गोलछाजी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके इस दान के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया,
प्राथमिक शाला भैंसासांकरा के प्र पा बसंत साहू और प्रा शा मसान डबरा के प्र पा गोविंद साहू के द्वारा उक्त भेंट प्राप्त किया गया जिसका उपयोग उनके विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु किया जाएगा ।