नगरी के बालिका एवं बालक छात्रावास में छात्र छात्राओं को दी गई विधिक एवं पॉस्को कानून की जानकारी
धमतरी / नगरी- दिनांक 03 दिसंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी के तत्वाधान में नगरी के बालक एवं बालिका छात्रावास में जिला न्यायालय धमतरी के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पंकज कुमार जैन न्यायाधीश (एफटीसीसी) महोदय नगरी न्यायालय के न्यायधीश श्री भावेश कुमार वट्टी, अधिवक्ता अभिषेक जैन लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल के द्वारा आश्रम परिसर में विधिक जागरूकता एवं पास्को एक्ट की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई,
कार्यक्रम की शुरुआत न्यायधीश श्री भावेश कुमार वट्टी के द्वारा बच्चों से संबंधित कानून एवं साइबर अपराध के संबंध में कानूनी जानकारी दिया,तत्पश्चात अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पंकज कुमार जैन के द्वारा पास्को एक्ट के संबंध में विधिक जानकारी देते हुए गुड टच बैड टच के बारे में बताया, इसके पश्चात मोटिवेशन स्पीच दिया गया की आप भी कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, अधिवक्ता अभिषेक जैन द्वारा निशुल्क विधिक सहायता कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके संबंध में जानकारी दी गई ,प्रथम शिविर बालिका छात्रावास में द्वितीय शिविर बालक छात्रावास में दिया गया इस अवसर पर बालक आश्रम अधीक्षक श्री उपेन्द्र वर्मा सहित बालिका आश्रम की अधीक्षका उर्मिला मरकाम एवं समस्त स्टाफ गण मौजूद थे।