दसवीं पास युवतियों को रायपुर में दिया जायेगा निःशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग का प्रशिक्षण
जिला कौशल विकास प्राधिकरण धमतरी में 19 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
उत्तम साहू
धमतरी 13 दिसम्बर 2023/ जिले के दसवीं पास युवतियों एवं किसी भी स्ट्रीम जैसे विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि के छात्राओं का आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियों का मोबिलाईजेशन किया जाना है। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने बतासा कि कुल 18 महीने का यह प्रशिक्षण आवासीय एवं पूरी तरह निःशुल्क है, जो कि नवगुरूकुल कैम्पस रायपुर (योग आयोग भवन) में संचालित किया जायेगा। इस कोर्स के लिए जिले के 50 युवतियों को निःशुल्क सॉफ्टवेयर कोडिंग का प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नियोजन के अवसर नवगुरूकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर एवं वेलफेयर सोसायटी द्वारा पात्र इच्छुक हितग्राहियों की सूची चाही गई है। इसके लिए जिले के सभी इच्छुक बेरोजगार भत्ताधारी दसवीं पास युवतियां एवं विज्ञान, कला, वाणिज्य, आईटीआई, पॉलीटेक्निक आदि की इच्छुक ऐसी छात्रायें, जिनकी उम्र 17 वर्ष एवं उससे अधिक हो इस कोर्स में प्रशिक्षण के लिये आगामी 19 दिसम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। इच्छुका युवतियां अपना बायोडाटा, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, दसवीं पास की अंकसूची, वर्तमान में अध्ययनरत कोर्स का प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ आवेदन जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्रथम तल कक्ष क्रमांक 10, जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में प्रस्तुत कर सकती हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8516032060 एवं 7067093388 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सहायक संचालक ने कोर्स की विशेषता के बारे में बताया कि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद नियोजन के अवसर गुरूकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेयर द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि में प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने, खाने, वाई-फाई और लैपटॉप की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रशिक्षण में आधुनिक सॉफ्टवेयर स्किल जैसे वेबसाईट डेवलपमेंट, एंड्रॉयड और आईओएस एप्प डेवलपर्स, एआई, एमएल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही इंटरपर्सनल स्किल, इंग्लिश कम्यूनिकेशन स्किल और लीडरशिप स्किल का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।