C.M.के शपथ से पहले नक्सलियों ने किया बम विस्फोट..एक जवान शहीद..एक घायल
नारायणपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 6 राज्यों के मुख्यमंत्री, चार केंद्रीय मंत्री राजधानी रायपुर आ रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिलों में नक्सलियों ने विस्फोट किया है जिसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं एक जवान घायल हो गया है।
घटना नारायणपुर के छोटेडोंगर की है उस वक्त जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे। उस समय सर्चिंग के दौरान एक CAF के जवान आईईडी की चपेट में आ गया। जिसमें CAF के 9वी वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार शाहिद हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है जिनकी प्राथमिक उपचार कराया गया है।