भखारा में हुई चोरी का हुआ खुलासा..आरोपियों ने 6 दुकानों का ताला तोड़कर 85 हजार रूपये किया था चोरी

 


 भखारा में हुई चोरी का हुआ खुलासा..आरोपियों ने 6 दुकानों का ताला तोड़कर 85 हजार रूपये किया था चोरी

नगदी रकम को सभी आरोपियों ने बांट लिया था बराबर एवं फैंसी समान एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल कीमती करीबन 80,000/- रूपये का किया गया जप्त

भखारा से रायपुर दुर्ग मार्ग पर लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज खगाले गये

उत्तम साहू 

धमतरी /भखारा- दिनांक 11.01.24 के करीबन 20.00 बजे से दिनांक 12.01.24 के सुबह करीबन 09.00 बजे के मध्य पुनम इलेक्ट्रानिक पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा का सटर का तोड़कर गल्ला में रखे नगदी रकम 25,000/- रूपये को तथा देवांगन श्रृंगार सदर एवं देवांगन ब्रदर्स पालिका बाजार नगर पंचायत भखारा के कम्बाईन दुकान नंबर 14, 15 में रखे फैसी समान कीमती 24,000/- रूपये एवं गल्ला में नगदी रकम 16,000/- रूपये एवं कम्बाईन शॉप नंबर 24, 25 में सटर का ताला तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे नगदी रकम 20,000/- रूपये कुल नगदी रकम 61,000/- रूपये एवं कुल फैंसी समान कीमती 24,000/- रूपये कुल जुमला 85,000/- रूपये को अज्ञात आरोपी के द्वारा पालिका बाजार के सटर का ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थियों के रिपोर्ट थाना भखारा के अपराध कमाक 14/2024 एवं 15/24 धारा 457,380 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया था।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर द्वारा 

त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान तकनीकि सेवा के माध्यम से जिला धमतरी के सायबर टीम एवं थाना भखारा स्टॉफ के माध्यम से टीम बनाकर रेड कार्यवाही करने पर जिला रायपुर क्षेत्र के *आरोपीगण*-: 

*01*. अमन मरकाम उर्फ बाबी पिता हेमन्त मरकाम उम्र 18 वर्ष 01 माह सा० अमलीडीह थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर हाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर (छ०ग०) 

*02*. हर्ष कुमार साहू उर्फ हर्शु पिता पेखन लाल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन लभाण्डी थाना तेलीबांधा रायपुर जिला रायपुर (छ०ग०) 

*03*. अज्जू देवार पिता गोदो देवार उम्र 18 वर्ष 15 दिन साकिन हाउसिंग बोर्ड कचना रायपुर थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर (छ०ग०) पूछताछ करने पर अपना-अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कुरूद न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं 03 विधि से सघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी भेजी जा रही है।  

संपूर्ण कार्यवाही में थाना भखारा प्रभारी निरी.लेखराम ठाकुर एवं सायबर सेल के उनि० रमेश साहू, सायबर स्टॉफ प्र०आर० देवेन्द्र राजपूत आर० कमल जोशी, आनंद कटवार, मुकेश मिश्रा, मनोज साहू,फनेश साहू, कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर, झामेल राजपूत, योगेश ध्रुव, विकास द्विवेदी, विरेन्द्र सोनकर एवं थाना भखारा के जांचकर्ता प्र०आर० रामसिंग साहू, सीताराम नारंग एवं सउनि० तेजू राम सिन्हा, आर० हेमराज नेताम, मनोहर रात्रे, गणेश पटेल, खुमान साहू थाना भखारा एवं रायपुर पुलिस आर० अमित सिंह यादव एवं प्रमोद चंदेल का दोनों अपराध के चोरियों में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य रहा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !