राजधानी में होली के दिन चढ़ा लहू का रंग, चाकू से वार कर, युवक को उतारा मौत के घाट... जांच में जुटी पुलिस
रायपुर/ आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है लेकिन राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि इस त्योहार में खून की होली खेलकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, मामला राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके का है
जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है। भाठागांव BSUP कॉलोनी निवासी मोहित सोनकर के शरीर पर 12 बार चाकू से वार किया गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि युवक की लाश सोनकर बाड़ी में पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी और आरोपी की तलाश कर रही है। हांलकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है आखिर आरोपी ने किस वजह से आरोपी की हत्या किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।