शनिवार को मेट संघ का आवश्यक बैठक मधुबन धाम के प्रवचन हाल में
उत्तम साहू
नगरी / मगरलोड- प्रदेश स्तरीय मनरेगा मेटसंघ के आवाह्न पर धमतरी जिला के मगरलोड ब्लॉक के मेट संघ का आवश्यक बैठक मधुबन धाम में दिन शनिवार को रखा गया है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा
मगरलोड ब्लाक के समस्त पंचायत के मेटों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 6.4.2024 को समय 11 बजे सभी मेट भाईयो और बहिनों की उपस्थिति अनिवार्य है