अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से डीही वासीयों में आक्रोश भीषण गर्मी में कुलर पंखा नहीं चलने से लोग हो रहे परेशान

 अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज से डीही वासीयों में आक्रोश

     भीषण गर्मी में कुलर पंखा नहीं चलने से लोग हो रहे परेशान




उत्तम साहू 

नगरी सिहावा- नगर पंचायत नगरी के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 01 डिही पारा में इन दिनों वार्डवासी को‌ लो वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की वजह से परेशानियों का सामना पड़ रहा हैं। भीषण गर्मी के चलते बिजली के उपयोग की मात्रा बढ गई है। ऐसे में दिनभर बिजली का लोड बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। आधे वार्ड में वोल्टेज ठीक रहता है और आधे वार्ड में वोल्टेज की भारी समस्या बनी हुई है। एक ओर जहां भारी गर्मी के चलते लोगों का हाल-बेहाल है वहीं दूसरी ओर लो वोल्टेज के कारण कूलर पंखा बिल्कुल भी नहीं चलता मात्र शो पीस बनकर रह गया हैं। वोल्टेज समस्या के कारण दिनभर घर में लगे पंखे कूलर फ्रिज अन्य बिजली के उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी जितेंद्र कुमार साहू, कौशल प्रसाद साहू ,डी एस ध्रुव,उदयभान सोम सहित वार्ड वासियों ने इस समस्या को सुलझाने एवं त्वरित कार्यवाही की मांग की गई है।


आपको बता दें कि कम वोल्टेज के चलते बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटरें नहीं चल पा रही है और पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे हैं उन्हें मोबाइल तक चार्ज करने में दिक्कत हो रही है। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। वार्ड क्रमांक 01 में स्ट्रीट लैंप आधे पोल पर 1 साल से बंद पड़ा है घोर अंधकार में डूबा हुआ है ब्लॉक मुख्यालय में दिया तले अंधेरा कहावतें चरितार्थ हो रहे हैं। समस्या से अवगत कराने पर भी समाधान नहीं हो पा रहे हैं। कारण वश यह मोहल्ला अंधेरे में डूबा रहता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !