कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किया गया
यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा और बेलरगांव के विद्यार्थी साहू समाज का गौरव
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ बेलगांव- साहू समाज की आराध्य संत शिरोमणि माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज सेमरा द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण करने समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरी महासभा के श्री अध्यक्ष पुनीत राम साहू साथ ही साहू समाज सेमरा के अध्यक्ष हुंडूलाल साहू के द्वारा समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई और शुभकामनाएं दी गई !
गौरतलब हो कि सत्र 2022-23 में छात्रा लालिमा साहू पिता मोरध्वज साहू कक्षा दसवीं में 80%, नेहा नरगिस साहू पिता गोपाल सिंह सेमराई कक्षा 8वी में 95%, अंकिता अदिती साहू पिता गोपाल सिंह सेमराई कक्षा 5 वी में 96%, मोनिका साहू पिता चिंता साहू कक्षा 5 वी 84%अंक प्राप्त किये जिन्हे प्रोत्साहन राशि के साथ श्रीफल, कलम, दे कर सम्मान किया गया, ये सभी छात्राएं यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल बेलरगांव में अध्ययनरत हैं