नवरात्रि पर्व में सिहावा के चंडी काली गुफा में उमड़ी भक्तों की भीड़

 नवरात्रि पर्व में सिहावा के चंडी काली गुफा में उमड़ी भक्तों की भीड़ 


उत्तम साहू 

नगरी/ धमतरी जिले के सिहावा स्थित गुफावाली चंडी काली दुर्गा मन्दिर में चैत्र नवरात्रि धूम धाम से मनाया गया।इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में आस्था की 10 ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया था।अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा,पुजारी देवी प्रसाद ने बताया कि चण्डी काली दुर्गा मंदिर प्राचीन मंदिरो में से एक है जो सिहावा ,भीतर रास स्थित बिजोरिया तालाब के निकट सिहावा पहाड़ी के गुफा में स्थित है।यहाँ साल भर श्रद्धालु अपनी मनोकामना के साथ दर्शन लाभ लेते है। पूर्व में मंदिर तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल था, इसे देखते हुए दान दाताओं के द्वारा मंदिर तक पहुंचने के लिये सीढ़ी व अन्य विकास कार्य कराए गए है। 



नवरात्रि में माताजी की दर्शन करने पहुंची सिहावा विधायक अंबिका मरकाम से ज्योति प्रज्वलित करने के लिये सामुदायिक भवन बनाने की मांग की गई, इस पर विधायक ने मांग पर ध्यान देने की बात कही है। श्रद्धालु योगेश निषाद,ऋषभ यदु ने बताया कि नवरात्रि में भव्य आस्था की झलक गुफा मंदिर मे दिखाई पड़ रही थी यहाँ माता साक्षात विराजित है जिसके दर्शन मात्र से जीवन मे अंधकार का विनाश दूर हो जाता है। मन्दिर प्रांगण सहित बिजोरिया तालाब में सौंदर्यीकरण,पेयजल विद्युतीकरण आदि विभिन्न विकास कार्यो की अपार संभावनाएं है जो जनभागीदारी व शासन की पहल से दूर किये जा सकते है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !