बीजेपी नेता की हत्या.. घर में घुसकर कुल्हाड़ी से किया हमला, उप सरपंच की मौत.. इलाके में हड़कंप...
नारायणपुर / फरसगांव थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। नारायणपुर के एक बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई।बीजेपी नेता पंचमदास गांव का उपसरपंच था
जानकारी के मुताबिक, फरसगांव के दंडवन गांव निवासी पंचमदास मंगलवार 16 अप्रैल की रात अपने घर पर ही थे। इस दौरान कुछ नक्सली उसके घर आये। दरवाजा खटखटाए नहीं खोलने पर नक्सलियों ने दरवाजा तोड़ दिया। और घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हत्या के बाद पर्ची छोड़ नक्सली मौके से फरार हो गए।