बच्चे हीरे के समान.इनको जितना ज्यादा तरासो चमक उतनी ही बढ़ती जाती है.. राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी

 बच्चे हीरे के समान.इनको जितना ज्यादा तरासो चमक उतनी ही बढ़ती जाती है.. राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी 

 ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय लक्की स्टार समर कैंप का समापन 



उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/नगरी- ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी में पांच दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। विगत पांच दिनों में चल रहे लक्की स्टार्स समर कैंप में नगरी अंचल के बच्चों ने खासा रुचि दिखाते हुए प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज की। इन पांच दिनों में ब्रह्माकुमारी संस्था नगरी की ओर से बच्चों को नित मोटिवेशनल स्पीच, स्टोरी टेलिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, क्राफ्टकला, ज्ञानवर्धक खेल, प्रश्नोत्तरी, डांस क्लास, स्पोकन इंग्लिश क्लास, आदि के साथ-साथ प्रतिदिन मेडिटेशन व योगा कराया गया। प्रतिदिन बच्चे विभिन्न गतिविधियों से काफी उत्साहित नजर आए तथा अपनी खुशी का इजहार करते हुए सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। समर कैंप के पांचवें दिन का समापन कार्यक्रम सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ विशेष रूप से धमतरी से आई आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी इंचार्ज जिला धमतरी की उपस्थिति में की गई। उक्त अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी के साथ ब्रह्माकुमारी सरस बहन, ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी आरती बहन एवं ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम परमात्मा स्मृति में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुभारंभ की गई,

 तत्पश्चात बच्चों ने सुमधुर गीतों व मनमोहक नृत्य से अनोखी छठा बिखेरी। कुछ बच्चों ने विगत चार दिनों का अनुभव सभी से साझा किया। उसके पश्चात् आदरणीय ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ने विगत चार दिनों का फीडबैक लेते हुए बच्चों को समर कैंप की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा बच्चे हीरे के समान होते हैं उनको जितना ज्यादा तरासते जाते हैं उनकी चमक उतनी बढ़ती जाती है। जो बच्चे आज्ञाकारी बनते हैं उनको माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद तथा दुआएं प्राप्त होती है जो उनके हर क्षेत्र में सफलता व उत्तरोत्तर प्रगति का आधार बनता है। सभी बच्चे ओम शांति का मंत्र हमेशा याद रखे जिसका अर्थ है मैं शांत चित्त आत्मा हूं सभी हमेशा शांत व एकाग्रचित होकर पढ़ाई व अन्य कार्य करना तभी परीक्षाओं में टॉपर बना पाएंगे। बच्चों को अपनी इनरब्यूटी को निखारना होगा हमारी इनरब्यूटी है ज्ञान, खुशी, शांति, नम्रता, सहयोग इनको अपने जीवन में धारण करेंगे तो सफलता तो मिलेगी ही साथ ही सम्मान के पात्र भी बन जाएंगे। दीदी जी ने आगे कहा इन पांच दिनों में आपने जो कुछ सीखा उसे भूलना नहीं वरन् घर जाकर इन गुणों को अपने आचरण में शामिल करना है तभी इस समर कैंप की सार्थकता सिद्ध होगी। अंत में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाओं के साथ पुनः बधाई दी। उसके पश्चात ब्रह्माकुमारी सरस बहन ने कहा कि सभी सभी बच्चे को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए लक्ष्य के बिना मंजिल पर पहुंचना बहुत मुश्किल है। विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम समय होता है जिसमें हम बड़े से बड़ी ऊंचाई को प्राप्त कर सकते हैं। अंत में आदरणीय ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी के द्वारा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कारों से नवाजा गया। इस समर कैंप के कुशल प्रबंधन में संस्था के भाई बहनों का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !