सरस्वती शिशु मंदिर नगरी का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट..
उत्तम साहू/दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल नगरी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा जिसमें बहन निरंजना साहू 86% कक्षा में प्रथम स्थान, किरण साहू 83% द्वितीय, हेमलता ध्रुव 80% तृतीय, बरखा साहू एवं प्रिया साहू 75% चतुर्थ, नूतन कुमार साहू 69% पंचम, वैभव साहू 68% षष्ठम, पुष्कर साहू 67% सप्तम, नंदनी शेरपा 66.16% अष्टम, मीनाक्षी साहू 65% नवम, यीशु ठाकुर 64.66% कक्षा में दशम स्थान प्राप्त किया विद्यालय का परीक्षा परिणाम 85% रहा। उत्तीर्ण भैया/बहनों को समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम चंद गोलछा, सचिव श्री जीवनलाल नाहटा, उपाध्यक्ष श्री कमल डागा, सहसचिव श्री ललित प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अजय नाहटा, विद्यालय की सदस्य श्री ज्ञान चंद गोलछा, श्री मांगीलाल जैन, श्री राजेंद्र गोलछा, श्री नागेंद्र शुक्ला, श्री प्रकाश सिंह सार्वा व पालक समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद साहू उपाध्यक्ष श्री आत्माराम यादव श्रीमती चेलेश्वरी साहू विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रफुल्ल चंद साहू एवं समस्त आचार्य स्टाफ के द्वारा उत्तीर्ण भैया बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री भागी रथी साहू द्वारा दी गयी।