छत्तीसगढ़ के निर्माता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के पुण्यतिथि पर दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज़ की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
संपादक..उत्तम साहू दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज़
रायपुर/ अटल जी एक ऐसे नेता थे जिनका भाषण सुनकर उनके अपने ही नहीं बल्कि विरोधी भी कायल हो जाएं. हम बात कर रहे हैं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की. जिन्होंने राजनीति की दुनिया में ना सिर्फ अलग मुकाम हासिल किया बल्कि अपनी कविताओं से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. अटल एक कुशल राजनेता तो थे ही साथ ही वो एक कमाल के कवि, लेखक भी थे. अटल जी की कई कविताएं आज भी बहुत प्रासंगिक है, जिसे कई मौके पर अब भी लोग सुनते हैं.
अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जब भी वो सदन को संबोधित करते थे, तो उस दौरान सत्ता पक्ष ही नहीं... विपक्ष के सांसद भी बड़ी गंभीरता से उनकी बातों को सुनते थे. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ के निर्माता स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि....