सोनपैरी के जंगल में महुआ शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार
धमतरी पुलिस के थाना मगरलोड एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही
85 लीटर महुआ शराब कीमत 12750/ रू.जब्त कर, 34(2) आबकारी एक्ट तहत की गई वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी/ मगरलोड - पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा असामाजिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं।
इसी क्रम मे धमतरी पुलिस थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सोनपैरी चंदेली जंगल मे ग्राम बेलोरा निवासी राजेश कमार एवं लक्ष्मण कमार अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किया गया एवं मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर ग्राम सोनपैरी चंदेली जंगल में घेराबंदी कर राकेश कमार निवासी बेलोरा एंव लक्ष्मण कमार निवासी तोयमुड़ा खैराहापारा थाना गरियांबद हाल ग्राम बेलोरो को पकडकर विधिवत तलाशी उपरांत आरापियों के कब्जे से 10 लीटर के 08 जरीकेन में 10-10 लीटर एवं एक 05 लीटर के जरीकेन में 05 लीटर कुल 85 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमत 12570/- रूपये जब्त किया गया एवं थाना मगरलोड मे अप०क्र० 260/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*आरोपीगण का नाम*-:
(01) राजेश कुमार कमार पिता सोनउ राम उम्र 34 साल साकिन बेलोरा,(02) लक्ष्मण कमार पिता सुखरू कमार उम्र 24 साल साकिन तोयमुडा खैराहापारा थाना गरियाबंद हॉल निवासी ग्राम बेलोरा थाना मगरलोड, जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि.अजय बनारसी,आरक्षक गजानंद साहू,किसन सोनकर,नरेन्द्र बंजारे,गोविदा घृतलहरे, सायबर टीम से लोकेश नेताम आर. मुकेश मिश्रा,किशोर देशमुख, मनोज साहू, देवेन्द्र साहू,गोपाल चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।