गौरी गौरा विसर्जन के दौरान हुए हत्या के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..उक्त मामले के पांच आरोपी में से 2 नाबालिग

 


 गौरी गौरा विसर्जन के दौरान हुए हत्या के आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ..उक्त मामले के पांच आरोपी में से 2 नाबालिग 

मृतक,घायल एवं आरोपीयों के बीच नाचने के दौरान हुई धक्का मुक्की के बाद मारा था चाकू

पांचों आरोपियों के विरुद्ध थाना-कोतवाली में धारा 109(1),103 (1), 3 (5) बीएनएस०, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध

 


उत्तम साहू 

धमतरी/ संक्षिप्त विवरण प्रार्थी नवीन नाग पिता नरेश नाग उम्र 26 साल साकिन सुभाष नगर खम्मन बाड़ी धमतरी ने कल दिनांक 02.11.24 के 23.10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक के रात 10 बजे अपने साथियों युवराज नाग, महेश देवांगन, गुलशन नाग, विशाल नाग, नीरज नाग, संतोष नाग, रितेश देवांगन के साथ लाल बगीचा के गौरी गौरा विर्सजन करने मुहल्ले वालो के साथ मकई चौक नाचते गाते जा रहे थे आरती मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड तक आये और वहा से सभी लोग पैदल पैदल अपने अपने घर जाने कलकत्ता फोटो स्टुडियो के पास पहुंचे थे उसी समय बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर खान, हेंमत उर्फ पन्नू सतनामी तथा अपचारी बालक और उनके साथी अचानक रस्ते में आये तथा गौरी गौरा में नाचने के दौरान धक्का मुक्की किये हो कहकर विवाद करने लगे इसी बीच बाबर उर्फ लल्ला उर्फ जाबर खान, रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, हॅमत उर्फ पन्नू सतनामी मृतक युवराज एवं आहत नीरज नाग के हाथो को पकड़ लिये एवं हाथ मुक्के से मारपीट करते हुये अपचारी बालक को चाकू मारने बोला तथा एक अपचारी बालक का साथ दे रहा था। 

तब रेहान कुरैशी अपने पास रखे धारदार चाकू से युवराज एवं नीरज पर हत्या करने के इरादे से कई बार प्राणघातक हमला किया, इस हमला से युवराज के सीने, नीरज के पेट,कंधा एवं कमर में चोट पहुंचाये। हमले के बाद दोनों बेहोश हो गये जिसे ईलाज के लिये जिला अस्पताल धमतरी लेकर गये जहाँ दोनो की गंभीर स्थिति को देखते हुये क्रिश्चियन अस्पताल बठेना मे उच्च चिकित्सा के लिये रिफर किया गया, ईलाज दौरान घायल युवराज नाग की मृत्यू हो गई तथा नीरज नाग गंभीर अवस्था में भर्ती होकर ईलाजरत है की सूचना पर तत्काल मर्ग कायम कर मृतक युवराज नाग का शव पंचनामा पी०एम० काराया गया। डॉ.द्वारा मृतक की मृत्यू शार्ट पी०एम० हत्यात्मक होना लेख किया है।जिस पर हत्या का प्रकरण में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन मौका निरीक्षण घटना में प्रयुक्त चाकू की जप्त कर आरोपी अपचारी बालक से जप्त किया गया है। प्रकरण की अभी तक विवेचना से आरोपीगण एवं अपचारी बालकों के द्वारा मृतक युवराज नाग की धारदार चाकु से प्राणघातक वार कर हत्या करना तथा आहत नीरज नाग का हत्या का प्रयास करने का अपराध करना घटित सबुत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 422/24 धारा - 109(1),103 (1), 3 (5) बीएनएस०, 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बाबर खान उर्फ लल्ला उर्फ जाबर, (02) रमजान उर्फ रमजू उर्फ छोटा बाबर, (03) पन्नु उर्फ हेंमत चेलक धमतरी थाना सिटी कोतवाली को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

एवं दो विधी से संघर्षरत बालकों की पृष्ट भूमी कर बाल कल्याण समिति में पेश की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली,थाना प्रभारी अर्जुनी,थाना प्रभारी रूद्री, सायबर सहित थाना स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !