दीवाली के दिन बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी..

 दीवाली के दिन बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी..

प्रदेश में बढ़ता अपराध का ग्राफ चिंता का विषय 




रायपुर/ प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है। अपराधियों के हौसले इतना बुलंद हो गए है कि हत्या, चाकूबाजी जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला बलरामपुर से सामने आया है। जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और आसपास इलाके में सनसनी फैली हुई है। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते आरोपी बड़े भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि दिवाली के त्योहार पर प्रदेश में अलग अलग हत्या का मामला सामने आया है। 

इससे दो दिन पहले और आज धमतरी से हत्या का मामला सामने आया था। जहां मामूली विवाद के चलते एक युवक ने दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। मौके पर एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !