शा.उच्च.माध्य.वि. कंडेल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भूतपूर्व शिक्षकों का छात्र-छात्राओं ने किया सम्मान

 शा.उच्च.माध्य.वि. कंडेल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भूतपूर्व शिक्षकों का छात्र-छात्राओं ने किया  सम्मान



उत्तम साहू 

धमतरी / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडेल में 2000 से 2012 के बीच अध्यापन कराने वाले पूर्व शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती व युवा दिवस के मौके पर भूतपूर्व सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया, इस अवसर पर स्कूल के प्रवेश द्वार पर समस्त छात्र-छात्राओं के द्वारा सभी शिक्षकों का पुष्पवर्षा एवं स्वागत गीत गाते हुए आत्मीय स्वागत किया गया,

तत्पश्चात माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ गया, कार्यक्रम का संचालन डोलेश्वरी साहू, पेमीन साहू, भीमराज द्वारा किया गया, सभी शिक्षकों को पुष्पहार एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया एवं सभी शिक्षकों को श्रीफल पेन डायरी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस दौरान सभी शिक्षकों के द्वारा आशीर्वचन के रूप में कहा गया कि गुरु शिष्य की परंपरा बहुत पुरानी है, आगे रहेगी कि नहीं लेकिन इस कार्यक्रम से मुझे पूरा विश्वास हो चूका है कि गुरु शिष्य वाली यह परंपरा हमेशा रहेगा इस परंपरा को आप लोगों ने आगे बढ़ाया है, राष्ट्रीय युवा दिवस युवकों का प्रेरणा स्त्रोत है सभी छात्र युवा है और युवा का उल्टा वायु होता है आप सभी छात्र छात्राएं वायु की तरह बनकर हमेशा, वायु रचनात्मक कार्य भी करते हुए अंधेरे में दीपक की तरह रोशनी फैलाते रहें जिस क्षेत्र में हो चाहे जहां भी हो, अपना परिवार और संस्कार को भी लेकर के चलिए क्योंकि आज के युग मे कुछ युवा साथी पैसे कमाने के चक्कर मे अपने परिवार और संस्कार से दूर होते जा रहे हैं और जब तक संस्कार जिंदा रहेंगे इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे,पुरानी यादें को संजोए रखने की आवश्यकता है, 

कार्यक्रम को सफल बनाने में नागेंद्र कुमार, टिकेश्वर साहू, रविकांत साहू, बलजीत साहू, थमेश्वर सिन्हा, मनीषा खापर्डे, नेमीन साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा l उपरोक्त जानकारी भूतपूर्व छात्र मीडिया प्रभारी टेमेन्द्र सिंह साहू ने दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !