मरार समाज नगरी राज ने मनाया शाकंभरी जयंती
उत्तम साहू
नगरी/ कोसरिया मरार समाज नगरी राज के द्वारा मरार समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। 13 जनवरी को पूर्णिमा तिथि पर ग्राम मल्हारी से विशाल कलश यात्रा का प्रारंभ कर ग्राम सिरसिदा होते हुए कर्णेश्वर धाम पहुंचा, यहां पर स्थापित मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण में कलस यात्रा के समापन पश्चात समाज के द्वारा सामूहिक रूप से यज्ञ हवन किया गया,ततपश्चात प्रसाद वितरण एवं भोजन भंडारा का आयोजन किया गया साथ में सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगरी राज मरार समाज के राजा विजय कुमार कौशल एवं विशेष अतिथि कर्णेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष विकल गुप्ता अध्यक्षता अध्यक्ष वामदेव कौशल ने किया अतिथियों के द्वारा उपस्थित सामाजिक कुटुंब जनों को मां शाकंभरी जयंती की बधाई देते हुए संबोधित किया बच्चों के द्वारा मां शाकंभरी महिमा का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में संरक्षक बृजलाल पटेल, सचिव ललित कौशल,कोषाध्यक्ष कृपाराम संरक्षक भागीरथी पटेल,संचालन समिति अध्यक्ष चैनसिंह कौशल,रामसुंदर पटेल,सलाहकार सौभाग्य पटेल,महामंत्री मदन पटेल,प्रचार सचिव केश कुमार पटेल, भुनेश्वर पटेल , ममिता कौशल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीमती सरस पटेल,किशन पटेल,रायसिंह पटेल, पुनारद पटेल,रूप नारायण पटेल,ओमप्रकाश पटेल,अशोक पटेल,शंकर पटेल,रूखमणी पटेल, शारदा पटेल,विशाखा पटेल,हेमप्रकाश पटेल,प्रकाश पटेल, राजिम पटेल, मोहर पटेल, जोहर पटेल,निर्मला पटेल,सहित बड़ी संख्या में मरार समाज के लोग उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कौशल ने दिया।