नगरी मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा द्वारा खोले गए जन सेवा कार्यालय में पहुंचा आवेदन
दोषी जनप्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाए... सन्नी छाजेड़
उत्तम साहू
नगरी/ नगर के समाजसेवी सन्नी छाजेड़ के द्वारा नगर में दो दिन पूर्व ही खोले गए जन सेवा कार्यालय में आवेदन देकर दोषी पाए गए सभी पूर्व जन प्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए लिखा है,
सन्नी छाजेड़ ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि नगर पंचायत नगरी के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने दिनांक 13.8.2019 को परिषद के विशेष बैठक बुलाई गई और अपने पद का दुरुपयोग कर नगर पंचायत के स्वामित्व वाली जमीन पर अवैधानिक रूप से निर्माण करने परिषद के बैठक में प्रस्ताव किया जो नियम विरुद्ध और अवैधानिक था, इसकी शिकायत पर नगर पंचायत के स्वामित्व एवं आधिपत्य के संपत्ति में अवैधानिक निर्माण कार्य की अनुमति दिए जाने के संबंध में विभागीय जांच किया गया था, जांच प्रतिवेदन में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं परिषद की बैठक दिनांक 13. 8.2019 में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को नियम विरुद्ध नगरी निकाय को आर्थिक क्षति पहुंचाने के साथ ही व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का दोषी पाया गया है, लेकिन आज तक इन जनप्रतिनिधियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है,
इस मामले पर नगरी के समाजसेवी सन्नी जैन ने तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही आगामी नगरी निकाय चुनाव में दोषी जनप्रतिनिधियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग किया है।
खबरों के अपडेट पाने हमारे साथ बने रहिए.. समाचार के अगले अंक में सभी दोषी जनप्रतिनिधियों के नाम सहित खबर प्रकाशित किया जाएगा।