भारतमाला रोड के क्रियान्वयन एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारियों के साथ कैम्प बेधवा पथरा में थाना दुगली व स्टॉफ के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

 

भारतमाला रोड के क्रियान्वयन एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारियों के साथ कैम्प बेधवा पथरा में थाना दुगली व स्टॉफ के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन



राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में ग्राम कसपुर मेला एवं अकलाडोंगरी साप्ताहिक बाजार में आये ग्रामीणों को की गई यातायात नियमों के प्रति जागरूक



शहर के चौक-चौराहों में वाहन चालकों को पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन करने किया गया प्रेरित

रॉग साईड चलने वाले वाहन चालको को समझाईश देकर यातायात नियमों का कराया गया पालन

रत्नाबांधा चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों का पालन करने किया गया प्रेरित 

धमतरी/नगरी - उत्तम साहू 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें थाना बोराई पुलिस व थाना अकलाडोंगरी पुलिस के द्वारा क्रमशः ग्राम कसपुर मेला एवं ग्राम अकलाडोंगरी के साप्ताहिक बाजार में पहुंचकर ग्रामीणजन को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि छोटी-छोटी सड़क सुरक्षा उपाय को अपना कर सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है जैसे दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाये वाहन ना चलायें, मालयान में सफर न करे, मोबाईल फोन का उपयोग करते वाहन नही चलायें, ओवरस्पीड से वाहन नही चलायें, रांग साईड वाहन नही चलायें आदि नियमों के बारे में बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

भारतमाला परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा थाना दुगली के पुलिस टीम की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास के ग्रामों बेधवापथरा, खैरभरी, गोंदलानाला के ग्रामीणों एवं भारतमाला रोड परियोजना में कार्यरत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करने बताया गया।

शहर के चौक-चौराहों में यातायात जागरूकता रथ के माध्यम से आरक्षक गणपत डिंडालकर, सैनिक राकेश बारले एवं सउनि सुरेश नेताम, चन्द्रशेखर देवांगन, आर. संदीप यादव के द्वारा सिग्नल में रूकने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों से संबंधित पाम्पलेट वितरण कर स्टाप लाईन में वाहन खड़े करने, लेफ्ट टर्न फ्री रखने, सिग्नल पर रूकने के दौरान वाहन का इंजन बंद करने, बताकर यातायात नियमों का पालन कराया गया।

अंबेडकर चौक में सउनि. भेनूराम वर्मा, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, आर. जीवन लाल साहू के द्वारा, रांग साईड से वाहन चलाकर आने वाले वाहन चालकों को रोककर रांग साईड से वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना की घटना घटित हो सकती है, समझाईश देकर यातायात नियमों का पालन कराते हुए सही साईड में आने वापस भेजा गया।रत्नाबांधा चौक में रेडकास सोसायटी के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना दुगली प्रभारी श्री टुमन लाल डडसेना, प्रआर. पूरन साहू, आर. तेजराम नेताम, गोकुलराम सिन्हा, चा.आर. यीश कुमार टंडन, थाना अकलाडोंगरी से सउनि श्याम सोरी एवं स्टाप, थाना बोराई से सउनि फरस राम निषाद एवं स्टॉफ,दिलीप बिल्डकॉन के परियोजना प्रमुख मनीष तिवारी, परियोजना प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा, रेडकास सोसायटी से श्री आकाश गिरी गोस्वामी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !