शराब घोटाला मामले में जांच जारी..एजाज ढेबर को EOW ने भेजा नोटिस

 शराब घोटाला मामले में जांच जारी..एजाज ढेबर को EOW ने भेजा नोटिस 

  



रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले जांच कर रहे EOW-ACB ने रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर समेत उनके करीबियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव को देखते हुए ढेबर ने चुनाव कार्य में व्यस्त होने के कारण पूछताछ में शामिल होने के लिए अपनी अनउलब्धता जाहिर की है और इसके लिए समय मांगा है। गौरतलब है कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एंजेसियों ने घोटाले का किंगपिन बताया है। वे इस मामले में लंबे समय से न्यायिक रिमांड में जेल में बंद है। वही इस मामले में EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले है। जिसके बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।

 पूर्व मेयर को नोटिस जारी होन के बाद भी चर्चा है कि पूछताछ शुरू होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 2 साल पहले रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को ED(प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। ED के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। 2023 मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। उस समय ED ने उनसे लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ढेबर को ED दफ्तर बुलाए जान के दौरान उनके समर्थकों और बड़ी संख्या में महिलाएं ED दफ्तर के बाहर धरने पर बैठी थी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा न्यायिक रिमांड पर रायपुर की जेल में बंद है। ED ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तारी किया था। वही 4 फरवरी को EOW की कोर्ट ने लखमा नेअग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। EOW की कार्रवाई से बचने के लिए लखमा के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !