आज है कयामत की रात जमकर बटेगा पैसा साड़ी और शराब

 आज है कयामत की रात जमकर बटेगा पैसा साड़ी और शराब 

सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत में अंदर खाने कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव प्रचार पूरी चरम पर है लेकिन मतदाताओं की खामोशी बरकरार है मतदाताओं की इस खामोशी को तूफान से पहले की खामोशी कहा जा सकता है, इससे प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई देने लगा है, अब तक जनता खुलकर किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में नहीं आई है समर्थकों की ओर से माहौल बनाने की कोशिश जारी है लेकिन आम मतदाता अपने पत्ते अभी तक छुपाए हुए हैं यह  चुप्पी किसके पक्ष में जाएगी यह कहना फिलहाल मुश्किल है।

बता दें कि आज की रात प्रत्याशीयों के लिए कयामत की रात है आज की रात जिसने भी मतदाताओं को अपने पक्ष करने में कामयाब होते हैं वो निश्चित ही चुनाव जीत सकते हैं, हमारे विश्वनीय सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटरों को तरह तरह के प्रलोभन दिया जा रहा है, बताया जा रहा है कि प्रलोभन के रूप में रुपए साड़ी कंबल सहित अन्य प्रकार से उपहार सामाग्रियों का वितरण किया जा रहा है, इस कार्य में विश्वास पात्र और खास कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है, नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए कल मतदाताओं को मतदान करना है लेकिन प्रत्येक दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी अपने को ही जीताने की अपील कर रहा है 11 फरवरी को होने वाले मतदान के पूर्व रात्रि को कंबल पैसा साड़ी सहित अन्य सामग्री बांटने की तैयारी प्रत्याशियों द्वारा कर ली गई है पार्षद पद के प्रत्याशियों का कहना है कि अध्यक्ष पद से हमें कोई मतलब नहीं है हमें आप वोट दें, इधर प्रत्येक वार्ड में मतदान कराने वाले एजेंट मतदाताओं को वोट करने का तरीका समझा रहे हैं,


 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !