हनुमान जयंती पर भक्तों की उमड़ी भीड़ जगह-जगह भंडारा

 हनुमान जयंती पर भक्तों की उमड़ी भीड़ जगह-जगह भंडारा

     इस अवसर पर पटेल परिवार ने किया लिची जूस वितरण 



उत्तम साहू 

नगरी/आज हनुमान जयंती पर नगरी सहित पूरा अंचल बजरंगबली की जय कारों से गुंजती रही छोटे-बड़े सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई जगह-जगह भंडारा का आयोजन किया गया है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, बजरंगबली बहुत बलवान और निडर है। उनके समक्ष कोई भी शक्ति टिक नहीं पाती है। इसके अलावा हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं, उनकी कृपा से कार्यों में आ रही बाधाएं जल्द दूर होने लगती है। हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन भक्त भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव का दिन बेहद खास है। इस मौके पर पटेल परिवार के द्वारा पंडाल लगाकर लिची जुस का वितरण किया गया,जुस वितरण के दौरान अघनु राम, मोरज पटेल, मोहन. निर्मल.चंदन.आयुष्मान.आयुश.भावेश गुनगुन पटेल सहित परिजन उपस्थित रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !