नगर का गौरव अतुल गोलछा का कल 26 मई को नगरी आगमन .. नगरवासीयों से उपस्थिति की अपील

  नगर का गौरव अतुल गोलछा का कल 26 मई को नगरी आगमन .. नगरवासीयों से उपस्थिति की अपील 

जैन समाज के द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी ओसवाल भवन में होगा स्वागत भाषण 



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर के बहुमुखी प्रतिभा की धनी अतुल गोलछा जी के द्वारा पहली बार में ही भारतीय वनसेवा परीक्षा के आल इंडिया में 27 वा रैंक लाने पर प्रथम नगरी आगमन हो रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में जैन समाज के द्वारा भव्य स्वागत रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरान जैन मंदिर से जुलूस के रूप में निवास स्थान होते हुए ओसवाल भवन तक स्वागत रैली निकाली जाएगी,

उल्लेखनीय है कि नगरी निवासी अतुल गोलछा पिता स्व. जसराज गोलछा के डीएफओ पद पर चयनित होने पर प्रथम नगर आगमन कल दिनांक 26 मई 2025 को समय प्रातः 08 बजे हो रहा है जिस में जैन मंदिर परिसर से मंदिर दर्शन पश्चात भव्य जुलूस के रूप में निवास स्थान होते हुए ओसवाल भवन नगरी में स्वागत रैली एवं ओसवाल भवन नगरी में स्वागत भाषण का कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें सभी नागरिकों की उपस्थिति का निवदेन किया गया है, साथ में प्रत्येक सदस्य अपनी बच्चों की उपस्थिति अवश्य रखे..जिससे वे ऐशा सम्मान देख कर मोटिवेट हो। 

उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन नगरी के द्वारा प्रदान की गई

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !