कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार

 


कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के आरोपी गिरफ्तार 

चोरी के एक मामले में 03 आरोपी एवं दूसरे मामले में एक नाबालिग शामिल

तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध



उत्तम साहू 

धमतरी/ दिनांक 10.05.25 के सुबह 09.00 से 23.05.25 के 18.30 बजे मध्य प्रार्थी योगेश कुमार भूआर्य पिता कृष्णा राम भूआर्य उम्र 35 वर्ष साकिन नयापारा महात्मा गांधी वार्ड धमतरी अपने घर को ताला लगाकर सुसराल चला गया था। बाद में जब घर वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टुटा हुआ था एवं किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर अन्दर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे सामान एक सोने का लॉकेट सोने की फुल्ली कीमती 4500/- रू एक नग टीवी कीमती 10000/- रू होम थेटर पैनासोनिक कंपनी कीमती 1000/- रू लोटा में रखा 5,10,20/- रूपये का सिक्का कीमती 5500/- रू दो नग पीतल का लोटा गैस सिलेन्डर एवं कमर्शिल गैस सिलेण्डर कीती 8500/- कुल कीमती 29500/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले लाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोवाली धमतरी में अपराध कमांक 125/25,धारा 331(4),305 (ए) बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान लगातार पतासाजी,तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर, सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी एवं सुमीत यादव पिता स्व. राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी से पूछताछ करने पर सौरभ यादव एवं सुमीत यादव दोनो जुड़वा भाई है तीनों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जिन्होने अपने अपराध स्वीकार करते हुये दिनांक 16.05. 25 के रात्रि 01 बजे प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है तीनों आरोपियों की कब्जे से 01 नग टीवी, 01 नग होम थेटर, 02 नग गैस सलेण्डर, 02 नग लोटा, सोने का लॉकेट, सोने का फुल्ली विधिवत जप्त किया गया है एंव चोरी की नगदी ररकम को 5500/- रूपये को आपस में तीनो बांटकर खाने पीने में खर्च होना बताया है आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

      गिरफ्तार आरोपियों का नाम

01 सुमीत यादव पिता राकेश यादव उम्र 19 वर्ष साकिन गोकुलपुर वार्ड धमतरी 02 सौरभ यादव पिता राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी 03 सुमीत यादव पिता स्व.राजू यादव उम्र 19 वर्ष साकिन रामसागर पारा शिव चौक धमतरी

आरोपियों से जप्त सामाग्री

01 नग टीवी,01 नग होम थियेटर,02 नग गैस सिलेण्डर,02 नग लोटा,सोने का लॉकेट,सोने का फुल्ली कुल वाजाफ्ता कीमती 24000/- रूपये।

       दूसरा मामला

संक्षिप्त विवरण प्रार्थी सागर गायकवाड़ पिता स्व. उदय गायकवाड़ उम्र 28 वर्ष साकिन साल्हेवार पारा धमतरी दिनांक 22/05/25 को रात्रि करीब 11.00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था,जब दुसरे दिन दिनांक 23/05/25 को सुबह 10.00 बजे प्रार्थी अपने दुकान खोलकर अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान इधर उघर बिखरा पडा था और मोबाईल रखने के रेक को देखा उसमे रखा 03 नग स्मार्ट वाच 11 नग वायरलेस ईयर बडस एक नग मल्टी चार्जर एक नग स्पीकर एक नग वाईफाई कैमरा 05 नग किपेड मोबाईल फोन एक नग पुराना एंड्रोइड फोन समेत अन्य समान कीमती लगभग 40000/ रूपये एवं नगदी 3500/ रूपये जुमला 43500/ रूपये को कोई अज्ञात चोर दुकान के टिन सेड को तोडकर दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 126/25 धारा 331 (4),305 (ए) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

धमतरी पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले में एक विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने अपना अपराध स्वीकार करते हुये दिनांक 22.05.25 एवं 23.05.25 के मध्य रात्रि प्रार्थी के दूकान से चोरी की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया है एवं चोरी के नगद रकम 3500/- रूपये को खाने पीने में खर्च करना बताया है विधि से संघर्षरत् बालक अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

विधि से संघर्षरत् अपचारी बालक से जप्त सामाग्री*:-05 नग आईटेल की पैड मोबाईल,01 नग इन्ड्राईड मोटारोला मोबाईल,12 नग एयर पॉड 02 नग मिनी स्पीकर 01नग बैटरी चार्जर,01 नग वाईफाई कैमरा,03 नग स्मार्ट वॉच कुल वाजाफ्ता कीमती 40000/- रूपये ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से निरीक्षक राजेश मरई, सउनि हेमंत ध्रुव, प्रआर. गोपी चन्द्राकर, प्रआर रवि जगने, आरक्षक संजय पति, रघुराज कर्ष, अंशुल राव, रूपेश रजक, खेमलाल यादव का योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !