नगरी में कांग्रेस के द्वारा झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई,

0

 


 नगरी में कांग्रेस के द्वारा झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई,




उत्तम साहू 

नगरी/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आवाहन पर झीरम घाटी के वीर शहीदों को नमन कर संविधान बचाओ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया,यह यात्रा विधायक कार्यालय से निकल कर शहीद चौक से होते हुए बजरंग चौक तक पहुँची, जहाँ नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लिया। 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा किया गया जघन्य हमला भारतीय लोकतंत्र और संविधान पर हमला था। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं सहित सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए। इस हृदयविदारक घटना में बलिदान देने वाले वीर शहीदों में प्रमुख रूप से शामिल हैं: महेंद्र कर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध नंदकुमार पटेल – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश पटेल नंदकुमार पटेल के पुत्र उदय मुदलियार पूर्व विधायक कांग्रेस कार्यकर्ता योगेन्द्र शर्मा के साथ ही, अनेक पुलिस जवान और सुरक्षाकर्मी भी वीरगति को प्राप्त हुए, इस मौके पर विधायक अंबिका मरकाम ने कहा 

झीरम घाटी की यह शहादत केवल कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र की शहादत है। हम सबका दायित्व है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। संविधान को बचाना, लोकतंत्र को मजबूत करना और देश को नक्सलवाद से मुक्त करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।"

पूर्व विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा घाटी के वीर सपूतों ने जिस उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हम सब मिलकर उस उद्देश्य को पूरा करेंगे। उनकी शहादत को याद रखते हुए हम संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु हर संघर्ष को तैयार हैं।"

पूर्व विधयाक अशोक सोम ने कहा झीरम की धरती आज भी उन शहीदों के रक्त से पावन है जिन्होंने सत्ता की लालसा में नहीं, जनसेवा की भावना में अपने प्राण गंवाए। हम उनकी राह पर चलकर, उनके सपनों का भारत बनाएंगे।"

इस आयोजन में सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस जन, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता रही। इस दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित भानेद्र ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, प्रवक्ता भूषण साहू, ब्लाक अध्यक्ष नगरी कैलाश प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष बेलरगांव अखिलेश दुबे, अध्यक्ष कुकरेल डिहू राम साहू, मागरलोड अध्यक्ष रवि ठाकुर, प्रमोद कुंजाम, शिवनाथ मरकाम, पुष्पा ध्रुव, हनीफ खान, दीपक बिषेन, हरीश साहू, निक्की गुप्ता, हेमू साहू, अयूब खान, मुकेश कुंजाम, रामकुमार सरोज, हेमंत देवांगन, पप्पू देवांगन, राजेश साहू, फूल जी सिंहा, भारत साहू, वर्मा जी, दाऊ लाल, भीम साहू, ईखराम साहू, बुधराम कंवर, अरविंद यादव, फैजल खान, जय श्रीवास्तव, सत्यम भट्ट राकेश नेताम, ओमप्रकाश मानिकपुरी, चैतन्य साहू, तुमेश कोसमा भोज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !