शराब का अवैध परिवहन करते दो आरोपियो को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से 80 पौवा प्लेन व मसाला शराब जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
उत्तम साहू
धमतरी/ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना अर्जुनी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
धमतरी पुलिस,अर्जुनी थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति हरफतराई मुख्य नहर मार्ग की ओर से टीव्हीएस रेडियन मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर बिक्री हेतु परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने संदिग्ध युवकों को रोका जिसने अपना नाम टिकेश्वर साहू और दूसरे ने कृत राम उर्फ प्रित यादव बताया,जांच के दौरान दोनों के पास से निम्न सामग्री बरामद की गई:- 70 पौवा प्लेन देशी शराब क़ीमत 5,600/ 10 पौवा मसाला देशी शराब-क़ीमत 1,000/- जब्त कुल शराब की क़ीमत -6,600/-रूपये परिवहन में प्रयुक्त टीव्हीएस रेडियन मोटरसाइकिल-क़ीमत ₹50,000/-रूपये कुल जुमला ज़ब्ती ₹56,600/-रूपये
आरोपीयों का नाम (01) टिकेश्वर साहू पिता रामविलास साहू उम्र 37 वर्ष ग्राम डोंड़की (02) कृतराम उर्फ प्रित यादव पिता फिरता राम यादव उम्र 35 वर्ष साकीन अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.)
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह शराब की अवैध बिक्री हेतु परिवहन कर रहे थे। अर्जुनी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
“जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।”