धमतरी पुलिस ने लापता बुजुर्ग को सुरक्षित बरामद किया

 


धमतरी पुलिस ने लापता बुजुर्ग को सुरक्षित बरामद किया

तीन दिन पहले सबेरे घर से स्कूटी से निकले 85 वर्षीय बुजुर्ग को खोज निकाला



उत्तम साहू 

धमतरी/ धमतरी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा हेतु हमेशा तत्परता दिखाते हुए शहर के लापता बुजुर्ग को पुलिस ने खोज निकाला है, पुलिस के मुताबिक रामबाग, बैला बाजार के सामने निवासरत रामगोपाल प्रसाद शर्मा, उम्र लगभग 85 वर्ष, जो कि रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर हैं,जो तीन दिन पहले प्रातःकाल मैरून रंग की जूपिटर स्कूटी से घर से निकले थे, जो लंबे समय तक घर वापस नहीं लौटे।

परिजनों द्वारा चिंता व्यक्त किए जाने के उपरांत, धमतरी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए तलाश अभियान प्रारंभ किया गया। शहर के प्रमुख मार्गों, सीसीटीवी फुटेज व आम नागरिकों की मदद से जानकारी जुटाई गई। पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ के चलते लापता बुजुर्ग शर्मा जी को सकुशल खोज निकाला गया। उन्हें पुलिस टीम द्वारा परिजनों को सौंपा गया। परिजनों ने धमतरी पुलिस का आभार व्यक्त किया।


पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने आस-पास किसी बुजुर्ग या मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को अकेले भटकते हुए देखे तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 या 100 नंबर पर सूचना दें।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !