ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन
उत्तम साहू
अभनपुर/ ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दिनांक 19/06/2025 को एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अभनपुर एवं ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कवर्धा के बी.एस.सी. नर्सिंग फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें ITSA हॉस्पिटल, रायपुर, BLUE BIRD CHILDREN हॉस्पिटल, रायपुर, चंदा देवी तिवारी हॉस्पिटल, बलौदाबाजार, श्री कृष्णा मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल, अभनपुर, श्री गीता राजीव लोचन हॉस्पिटल, अभनपुर से आये डॉक्टरों एवं मैनेजमेंट टीम के द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग फायनल ईयर के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से 55 विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया।
कैंपस सलेक्शन के माध्यम से संस्था के विद्यार्थियों को काफी लाभ हुआ, बी.एस.सी. फाइनल ईयर की परीक्षा कंपलीट होते ही 38 विद्यार्थी जॉब ऑफर पाकर बेहद उत्साहित दिखे। ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला एवं कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डी. कलईचेलवी के मार्गदर्शन एवं सहयोग द्वारा यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन उप प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. गीतांजली मानिक, प्रोफेसर श्रीमती अपेक्षा पांडेय एवं श्री पीयूष मेश्राम के द्वारा किया गया। सभी हॉस्पिटल ने ग्रेसियस कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों की काबिलियत व शिक्षा की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे विद्यार्थी ही नर्सिंग शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी होते हैं, कॉलेज के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी।