नगरी ब्लाक पंचायत सचिव संघ ने मनाया स्थापना दिवस

 

नगरी ब्लाक पंचायत सचिव संघ ने मनाया स्थापना दिवस

 संघ के द्वारा शासकीय करण की पुरानी मांग को शीघ्र पूरा करने सरकार से की अपील 


उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ ब्लॉक शाखा नगरी द्वारा हल्बा समाज भवन में स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अथितियों के द्वारा भारत माता के चलचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।      कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा उपाध्यक्ष हृदय साहू,सीईओ जनपद पंचायत नगरी रोहित बोरझा, कर्मचारी संघ अध्यक्ष डोमार ध्रुव,आयुष झा,सरपंच संघ अध्यक्ष अनित ध्रुव के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पंचायत सचिवों के द्वारा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ ही विकास कार्यों को धरातल पर पूरी ईमानदारी के साथ क्रियान्वित किया जाता है प्रत्येक कार्य को सेवा भावना के साथ किया जाता है, उसके बाद भी सचिव संघ के लंबित मांगों पर शासन से बेरुखी मिली है, हमें शासकीय सुविधाएं नहीं मिल पाती, जिसके वे वास्तव में हकदार है। हम इस मंच के माध्यम से शासन से अपील करते हैं कि सचिवों के जायज मांग को शासन शीघ्र पूरी करें।


स्थापना दिवस के इस मौके पर सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान संघ ने कहा कि हमारी शासकीय करण की मांग वर्षो पुरानी है वर्तमान भाजपा की सरकार ने चुनाव के समय मोदी जी की गारंटी के तहत शासकीय करण करने की बात कही थी जो अब तक पूरा नहीं हुआ है हम चाहते हैं कि 7 जुलाई को हमारे संघ का स्थापना दिवस है इस दिन मुख्यमंत्री हमें शासकीय करण करने और मोदी की गारंटी के तहत की गई घोषणाओं को पूरा करें हम उनके आभारी रहेंगे।सचिव संघ के इस मांग को सभी अतिथियों ने समर्थन किया।


कार्यक्रम में बिंदेश्वर यादव,गजेंद्र नेताम,संतोष ध्रुव,तुलसी चंद्राकर,भोजराम ध्रुव, भोज राम साहू,खूबचंद ध्रुव,विनोद जैन,सुनील नेताम,दिगंबर कंवर,तेजाराम अंसारी,लक्ष्मी साहू हेमंत पांडे,खूबलाल साहू,भवानी प्रताप जांगड़े,ममता उईके, हरि शंकर साहू,रुना साहू,कोमल देव नेताम, वेद सिन्हा, रैन कुमार नेताम,विष्णु बघेल,हेमा लहरें, किरण वटी,भरोस साहू,खिलानंद नवरंग,लक्ष्मी साहू,देवीसिंह शोरी सहित ब्लाक भर के सचिव उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !