ट्रक से कुचलकर नवविवाहित दंपति की दर्दनाक मौत..गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम

 

ट्रक से कुचलकर नवविवाहित दंपति की दर्दनाक मौत..गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम




दुर्ग/ रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे सुपेला थाना क्षेत्र के खुर्सीपार क्रॉस ओवर ब्रिज के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई के वार्ड क्रमांक 13 कोहका निवासी शिवकुमार कुर्रे अपनी पत्नी मुस्कान कुर्रे के साथ रिश्तेदार लव कुमार डाहरे के घर डिनर कर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि शिवकुमार और मुस्कान की शादी मात्र दो महीने पहले ही हुई थी, जिससे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !