सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर

 

सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए एक सुनहरा अवसर

नगरी में 11 जुलाई से 15 जुलाई तक पांच दिवसीय विशेष फिजिकल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन 



उत्तम साहू 

धमतरी 07 जुलाई 2025/धमतरी कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में वनांचल ब्लॉक नगरी में दिनांक 11 जुलाई से 15 जुलाई तक पांच दिवसीय विशेष फिजिकल ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का संचालन भूतपूर्व सैनिकों एवं प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जो अपने अनुभव व दक्षता से अभ्यर्थियों को सेना भर्ती की शारीरिक परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। इस शिविर में दौड़, लम्बी कूद, बीम, संतुलन अभ्यास, शरीर की लचीलापन क्षमता बढ़ाने के व्यायाम तथा अनुशासनात्मक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षकों द्वारा भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अहम पहलुओं की जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण का समय प्रात 5ः30 बजे से 8ः00 बजे तक,सभी इच्छुक युवक एवं युवतियों से अपील है कि वे समय पर डमकाडीह स्टेडियम नगरी में उपस्थित होकर इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लें और सेना में सेवा का सपना साकार करने की दिशा में यह शिविर आपके लिए एक मजबूत आधार सिद्ध हो सकता है। जिला प्रशासन द्वारा प्रयास है कि यह शिविर नगरी क्षेत्र के ग्रामीण व दूरस्थ इलाकों के युवाओं को सेना भर्ती की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित करने और उन्हें अवसर की मुख्य धारा से जोड़ना है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !