सरकारी ज़मीन की अवैध रजिस्ट्री का सनसनीखेज मामला भूमाफिया-रजिस्ट्रार और पटवारी का गठजोड़ उजागर

 सरकारी ज़मीन की अवैध रजिस्ट्री का सनसनीखेज मामला भूमाफिया-रजिस्ट्रार और पटवारी का गठजोड़ उजागर




गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ मरवाही ब्लॉक के ग्राम चंगेरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ सरकारी हरी घास की भूमि की अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई। इस पूरे प्रकरण में पटवारी, रजिस्ट्रार और भू-माफियाओं की सांठगांठ की बू साफ महसूस की जा रही है।


मौजूदा मिसल और अभिलेख दर्शाते हैं कि भूमि शासकीय है और हरे घास की श्रेणी में दर्ज है, फिर भी भारी लेनदेन के दम पर जमीन को निजी बताकर बेच दिया गया। इस रजिस्ट्री में क्षेत्रीय पटवारी कुजूर, रजिस्ट्रार और प्रमुख भू-माफिया पंकज जेम्स, रवि जोगी और दीपू राय का नाम सामने आया है।

           

जनता का आरोप है कि बीजेपी शासनकाल में भूमाफिया बेलगाम हो गए हैं और शासकीय भूमि की रजिस्ट्री खुलेआम की जा रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में भोले-भाले लोगों को धोखा देकर उनकी जमीनें कौड़ियों के दाम में ली जा रही हैं और बाद में बड़े दामों में सौदेबाजी कर भू-माफिया मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।

          

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पटवारी कुजूर, रजिस्ट्रार और भू-माफिया पंकज जेम्स, रवि जोगी और दीपू राय के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जाए। जनता का कहना है कि यदि समय रहते इस माफिया तंत्र पर लगाम नहीं लगाई गई तो क्षेत्र में जनआक्रोश भड़क सकता है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !